माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने पेश किये नये स्मार्टफोन

0
230

माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने तीन नये स्मार्टफोन बाजार में उतारे हैं।

कंपनी ने नोकिया (Nokia) ब्रांड के तहत नोकिया लूमिया 730 (Nokia Lumia 730), लूमिया 830 (Lumia 830) और लूमिया 930 (Lumia 930) स्मार्टफोन पेश किये हैं। ये स्मार्टफोन विंडोज 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं। माइक्रोसॉफ्ट वनड्राइव की ओर से शुरुआती 6 महीने के लिए 1 टीबी फ्री क्लाउड स्टोरेज की सुविधा दे रहा है। 

लूमिया 730 स्मार्टफोन कंपनी का पहला सेल्फी स्मार्टफोन है। इसमें 4.7 इंच की ओईएलडी डिस्प्ले लगा है। इसमें 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 6.7 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वैड-कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और 8 जीबी की इंटर्नल मेमोरी लगी है। ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ इसमें वाइ-फाइ, ब्लूटूथ, ए-जीपीएस की सुविधा दी गयी है।

लूमिया 830 में 5 इंच का आईपीएस डिस्प्ले लगा है। इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और 16 जीबी की इंटर्नल मेमोरी लगी है। इसमें 10 मेगापिक्सल का प्योरव्यू रियर कैमरा और 0.9 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। 

लूमिया 930 में सुपर सेंसीटिव टच इनपुट सपोर्ट के साथ 5 इंच का डिस्प्ले लगा है। इसमें 2.2 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटर्नल मेमोरी है। इसमें 20 मेगापिक्सल का प्योरव्यू रियर कैमरा और 1.2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। इसमें वाइ-फाइ, ब्लूटूथ, ए-जीपीएस, एनएफसी की सुविधा है। (देश मंथन, 04 अक्टूबर 2014) 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें