मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने सियाज (Ciaz) भारत में उतारी

0
277

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने सेडान (Cedan) श्रेणी में अपनी बहुप्रतीक्षित कार पेश की है।

मारुति सुजुकी ने सियाज (Ciaz) कार को पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्पों में उतारा है। सियाज पेट्रोल में 1.4 लीटर और डीजल में 1.3 लीटर इंजन लगा है। कार के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 6.99 लाख से 9.34 लाख रुपये के बीच रखी गयी है, जबकि डीजल की कीमत 8.04 से 9.8 लाख रुपये के बीच रखी गयी है। 

कार में स्मार्टफोन लिंकेज, मल्टीटच डिस्प्ले, मीडिया कनेक्टिविटी, नैविगेशन, वॉयस रिक्गनिशन और प्लेबैक जैसे फीचर्स हैं। सुरक्षा के लिहाज से इसमें ड्यूल एयरबैग्स, सीटबेल्ट प्रीटेंशनर्स, फोर्स लिमिटर्स, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रिब्यूशन (ईबीडी) के साथ एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) और रियर पार्किंग सेंसर्स लगे हैं।

डी़जल इंजन मॉडल में 5-स्पीड मैन्यूएल ट्रांसमिशन लगा है, जबकि पेट्रोल मॉडल में चार-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन लगा है। केबिन स्पेस के लिहाज से मारुति सियाज अपने सी सेगमेंट की अब तक की सबसे लंबी गाड़ी है। सियाज को होंडा सिटी (Honda City) और ह्यूंदई वर्ना (Hyndai Verna), फिएट लिनिया (Fiat Lenea) और वॉक्सवैगन वेन्टो (Volkswagon Vento) जैसी कारों से टक्कर मिलेगी। 

कार की बॉडी सुजुकी के टोटल इफैक्टिव कंट्रोल तकनीक के आधार पर तैयार की गयी है, जो चालक को अत्यंत सुरक्षा प्रदान करेगी। कार पर्ल स्नो वाइट, पर्ल संगरिया लाल, पर्ल मेटालिक डिग्निटी ब्राउन, मेटालिक सिल्की सिल्वर आदि रंगों में उपलब्ध है।

मारुति और इसके वेंडर्स ने इस मॉडल को तैयार करने के लिए 620 करोड़ रुपये का निवेश किया है। (देश मंथन, 06 अक्टूबर 2014) 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें