डीबीटीएलः घटेगी या बढ़ेगी उपभोक्ताओं की उलझनें!

0
163

देश मंथन डेस्क :

1 जनवरी, वर्ष 2015 से आरंभ हुए डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर फॉर एलपीजी (डीबीटीएल) का लाभ उपभोक्ताओं को पहली एलपीजी गैस सिलेंडर की बुकिंग की डिलीवरी के बाद 1 से 4 दिन में ही मिले सकेगा, जो कि सीधे उनके बैंक खाते में जायेगी। लेकिन सब्सीडाईज्ड 12 सिलेंडर पहले ही ले चुके उपभोक्ताओं को इसका लाभ नहीं मिल पायेगा।

मतलब यह कि डीबीटीएल योजना से जुड़े उपभोक्ताओं को 14.2 कि.ग्रा एलपीजी सिलेंडर के लिए गैर-सब्सिडी दर 825 रुपये डिलीवरी मैन को नकद में चुकाने होंगे और सरकार ऐसे उपभोक्ताओं को गैस की सब्सिडी राशि 378.88 रुपये उनके बैंक खातों में 1 से 4 दिनों में ट्रांसफर करेगी। वैसे, उपभोक्ताओं को बुंकिंग के दौरान एडवांस राशि भी दी जायेगी, जिसकी सूचना एसएमएस के जरिए उपभोक्ताओॆ को दी जायेगी।

हालाँकि गैस की बुकिंग के बाद ट्राँसफर की गई एडवांस राशि 568 रुपये उपभोक्ता के खाते में हमेशा जमा रहेगी। लेकिन इस योजना से जुड़े सभी उपभोक्ताओं की गिनती अब नॉन सब्सिडी ग्राहकों की श्रेणी में होगी, लेकिन ट्रांसफर केस में उपभोक्ताओं को यह एडवांस राशि लौटानी होगी।
 
ट्रांसफर केस, यानी अगर आप दिल्ली के उपभोक्ता हैं और आप सिलेंडर किसी और राज्य में ट्रांसफर करवाना चाहते हैं तो डीबीटीएल से जुड़े उपभोक्ताओं को एडवांस राशि वापस करनी होगी, जिसे ग्राहकों द्वारा सिलिंडर और रेगुलेटर के लिए जमा सिक्यूरिटी डिपोजिट से रिफंड कर ली जायेगी। यह नियम सिर्फ ट्रांसफर के केस में ही लागू होगा।

डीबीटीएल योजना से एकतरफ जहाँ उपभोक्ताओं की सुविधा के रूप में देखा जा रहा है, लेकिन सब्सिडी राशि के हंस्तांतरण में संभावित देरी पूरी योजना को खटाई में डाल सकती है, क्योंकि सब्सिडीयुक्त गैस सिलेंडर के लिए निर्धारित दर चुकाने में उपभोक्ताओं को अधिक सरलता होती थी, लेकिन इससे उपभोक्ताओं की उलझनों में जरूर इजाफा होने वाला है।

मसलन, गैस की बुकिंग के बाद खाते में एडवांस राशि 568 रुपये समय से खाते में नहीं पहुँचे तो उपभोक्ताओं को गैस डिलीवरी के दौरान नकद 825 रुपये जुटाने और चुकाने होंगे जबकि सब्सिडीयुक्त सिलेंडरों की डिलीवरी में उपभोक्ता 441 रुपये चुका कर मुक्त हो सकता है।

क्योंकि लोगों को अब बैंक खाते में हंस्तांतरित पैसे को निकालने और चुकाने के लिए बार-बार बैंक और बैंक एटीएम के चक्कर लगाने पड़ेंगे।

(देश मंथन, 5 जनवरी, 2015)

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें