मोदी को गाली देकर सीट निकल सकती है

0
225

दीपक शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार :

कांग्रेस, सपा, बसपा, जेडीयू, आप… सभी मुस्लिम वोट बैंक की लड़ाई लड़ रहे हैं। इत्तेफाक है कि सभी लड़ने वालों के पास इस वोट बैंक पर कब्जा करने का फार्मूला एक ही है।

जी हाँ, मुस्लिमों को रिझाने का मंत्र एक है। नरेंद्र मोदी। मोदी को गाली देने की होड़ लगी है। हर पार्टी सोच रही है कि मोदी को गाली देकर अगर मुसलमान का वोट उनके अपने वोट में जुड़ गया तो सीट निकल सकती है। ऑक्सफोर्ड से पढ़े सलमान खुर्शीद, 50 से ज्यादा हत्याओं में नामजद मुख्तार अंसारी, इटावा के नामी पहलवानों में शुमार रहे मुलायम सिंह यादव, सरकारी स्कूल की बहनजी रही मायावती, इंजीनीयर रहे नीतीश कुमार, हिंदू-मुस्लिम सियासत को जहर मानने वाले प्रकाश कारत, और हाँ, ऐन वक्त पर भ्रष्टाचार का मुद्दा बदल कर मोदी के खिलाफ सांप्रदायिकता का चुनाव लड़ने वाले अपने कजरी बाबू। सबका एक ही मकसद है। मोदी का विरोध कर मुस्लिमों का वोट पाना।

मुस्लिम वोट बैंक की लड़ाई अब खुले आम है। कोई पर्दा नहीं, कोई हया नहीं। कोई जमीर नहीं। जिन्होंने संघ के साथ आंदोलन शुरू किया, वे मुसलमानों की गोद में बैठना चाहते हैं। जो मुसलमानों की गोद में बैठे थे, वे बिहार के दलितों को लेकर अब मोदी के साथ हैं। जिस पार्टी को सत्ता में ब्रेक बीजेपी और संघ ने दिया, उस पार्टी ने मुसलमानों को सबसे ज्यादा टिकट दिये हैं यूपी में। और तो और, मोदी को नीचा दिखा कर मुसलमानों को वफा के सबूत देने वाले नीतीश अब बाबरी मस्जिद कांड के गुनहगार आडवाणी को उदारवादी बता रहे हैं। ये कैसी राजनीति है? ये कैसी सोच है? ये कैसा जनतंत्र है? और ये कैसा मुस्लिम वोट बैंक है? 

मुझे मोदी से हमदर्दी नहीं। अगर गुजरात दंगों में उन्हें सुप्रीम कोर्ट भी क्लीन चिट दे दे, फिर भी उनके गुनाह किसी दिन सामने आयेंगे अगर वे वाकई गुनहगार हैं। मोदी को भ्रष्टाचार में पकड़ो, उसकी पोल खोलो, दंगों में सजा दिलवाओ, फेंकू कहो मोदी को। लेकिन मुसलमान अपने भाई हैं, इन्हें उकसाओ मत गुजरात दंगों की याद दिला कर। इनको डरा कर वोट मत लो।

सच यह है कि दंगों की राजनीति मोदी से ज्यादा मोदी के दुश्मन कर रहे हैं। हकीकत यही है कि परदे के पीछे ये चुनाव हिंदू और मुसलमान के नाम पर लड़ा जा रहा है। यह विशुद्ध सांप्रदायिक चुनाव है और ये लक्षण देश के लिए शुभ नहीं हैं।

(देश मंथन, 30 मार्च 2014)

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें